Search
Close this search box.

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016 SPECIAL FOR IES/ESE,UPPCL AE AND RRB NTPC EXAM

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

CURRENT 2016
1. हाल ही में किसने भाला फेंक खेल में 60 मी पार फेंकने वाली पहली भारतीय महिला बनीं? – अन्नू रानी
2. किस हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप पुरूष हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता? – भारतीय हॉकी टीम
3. एशियाई खेल 2026 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – जापान
4. किस खिलाड़ी ने सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मलेशियन ग्रां प्री ख़िताब जीता? – डेनियल रेकार्डो
5. हाल ही में किस भारतीय गोल्फर ने कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता? – गगनजीत भुल्लर
6. एशियाई महिला हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की कप्तान किसे नियुक्त किया गया? – वंदना कटारिया
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

7. किस भारतीय महिला ने रूस में हुई महिला अंडर-16 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया? – आकांक्षा हगवाने
8. किस फुटबॉल खिलाड़ी ने स्पैनिश फुटबॉल क्लब के साथ करार करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? – ईशान पण्डिता
9. कबड्डी विश्व कप-2016 भारत के किस शहर में 7 अक्टूबर को शुभारंभ हुआ? – अहमदाबाद
10. किस निशानेबाज ने 6 अक्टूबर को बोलोग्ना, इटली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में सिल्वर मैडल जीता? – जीतू राय
11. किस हॉकी खिलाड़ी को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हेतु भारतीय हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया? – पी आर श्रीजेश
12. किस खिलाड़ी ने चाइना ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता? – एंडी मरे
13. वर्ष 2016 का एक्लब्या खेल पुरस्कार किस महिला खिलाड़ी ने जीता? – स्रबानी नंदा
14. किस खिलाड़ी ने बीजिंग में आयोजित चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता? – एग्निएज्का रादवांस्का
15. किस खिलाड़ी ने जापान ग्रां प्री फार्मूला-1 रेस जीती? – निको रोसबर्ग
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

16. किस भारतीय निशानेबाज ने अक्टूबर 2016 में पिस्टल चैम्पियंस ट्रॉफी जीती? – जीतू राय
17. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में कौन सा भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर है? – रविचन्द्रन अश्विन
18. पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय कप्तान मुकेश सिंह के साथ किस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता? – गौरव शर्मा
19. पूर्वोत्तर के किस प्रदेश ने सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जीती? – मणिपुर
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

20. हाल ही में किस देश का क्रिकेट टीम 900 वनडे मैच खेलने वाला देश का पहला टीम बना? – भारत
21. किस देश ने हाल ही में पहले ब्रिक्स अण्डर-17 फुटबॉल टूर्नामेण्ट का खिताब जीत लिया? – ब्राज़ील
22. किस सलामी बल्लेबाज को इस वर्ष एसएसएफल के लीग मैच टूर्नामेंट का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया? – सनथ जयसूर्या
23. किस खिलाड़ी ने शंघाई पुरुष एकल मास्टर्स ख़िताब जीता? – एंडी मरे
24. किस खिलाड़ी ने ताईपेई ओपन बैडमिंटन ख़िताब जीता? – सौरभ वर्मा
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

25. किस भारतीय खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया। – साइना नेहवाल
26. अक्टूबर 2016 में इंडोनेशिया स्थित जकार्ता में आयोजित छठे टिफसा विश्व खेलों में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता? – डालमिया
27. आईसीसी की शक्तिशाली उप-समिति के सदस्य किसे नियुक्त किया गया? – अनुराग ठाकुर
28. भारत के किस शहर में फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजित किया जा रहा है? – कोच्ची
29. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान को हरियाणा पुलिस में डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट के पद से सम्मानित किया गया? – गीता फोगाट
30. भारतीय रेलवे की टीम ने 15 वें इंटरनेशनल शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कुल कितने पदक जीते? – 10
31. किस फुटबॉल क्लब ने एफसी कप के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय क्लब बनने का गौरव हासिल किया? – बेंगलुरु एफसी
32. भारत के किस शहर में फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजित किया जा रहा है? – कोच्ची
33. हाल ही में किस खिलाड़ी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषण की गई? – सुनील गावस्कर
34. किस देश की टीम को हराकर भारत ने कबड्डी विश्व कप-2016 जीता? – ईरान
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

35. फीफा फुटबॉल विश्वकप 2018 का आयोजन किस देश में होना निर्धारित की गई? – रूस
36. किस देश की टीम ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप जीता? – उत्तर कोरिया
37. किस फुटबॉल खिलाडी ने 2015-16 सत्र हेतु ला लिगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीता? – ग्रिएजमैन
38. शतरंज के किस खिलाड़ी ने हुगेवीन शतरंज में लगातार दूसरा खिताब जीता? – अभिजीत गुप्ता
39. कौन सा शहर फीफा अंडर- 17 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी हेतु चुना गया? – नई दिल्ली
40. मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने अक्टूबर 2016 में कौन सा खिताब जीता? – अमेरिकी ग्रां प्री
41. माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली किस प्रथम महिला का हाल ही में निधन हो गया? – जुंको ताबेई
42. हाल ही में मिस्टर एशिया 2016 का खिताब किसने जीता? – जी बालकृष्ण
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016
OLD 2016
1. रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वज वाहक कौन खिलाड़ी था? – अभिनव बिंद्रा
2. रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ किस स्थान पर रहा? – 67वें
3. रियो ओलम्पिक 2016 (जूडो) में पहला स्वर्ण पदक किस देश ने हासिल किया? – ब्राजील
4. ‘मिडगेट’ के नाम से प्रसिद्ध पूर्व ऑस्ट्रेलियन सर्फिंग चैंपियन का क्या नाम है, जिनका हाल ही में निधन हो गया? – बर्नार्ड फर्रेली
5. रियो ओलंपिक में पदक जीतने के कारण चर्चा में रही साक्षी मलिक मूल रूप से किस राज्य से संबंधित हैं? – हरियाणा
6. ब्राजील के पुरूष फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
7. रियो ओलंपिक के समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक कौन महिला खिलाड़ी थी? –साक्षी मलिक  
Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016
8. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ किस देश में पहली बार खेली जाएगी?     – अमेरिका
9. आईओए के अनुसार टोक्यो ओलंपिक में पांच नए खेल शामिल होंगे। टोक्यो ओलंपिक कब  आयोजित किया जाएगा? – 2020
10. निजात राहिमो ने रियो ओलम्पिक में भारोत्तोलन की 77 किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वे किस देश के खिलाड़ी हैं? – कज़ाकिस्तान
11. उसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतन के साथ कुल कितने ओलंपिक पदक जीते? – नौ
12. रियो-डि-जेनेरो ओलिम्पिक खेल, ओलिम्पिक खेलों का कौन सा सत्र है? – 31वां
13. वर्ष 2016 के कनेक्टिकट ओपन टेनिस का ख़िताब किस महिला जोड़ी जीता? – सानिया मिर्ज़ा एवं मोनिका निकुलेस्कु
14. रियो में आयोजित ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार किस खेल में स्वर्ण पदक जीता? – महिला रग्बी

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

15. उस भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का क्या नाम है, जिन्हें ओलंपिक ऑर्डर सम्मान से पुरस्कृत किया गया? – एन रामचंद्रन
16. उस क्रिकेटर का क्या नाम है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली दो टेस्ट की सीरीज में चोटिल एबी डिविलियर्स की जगह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे? – फाफ डु प्लेसी
17. रियो ओलंपिक में किस महिला धावक ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीता? – रुथ जेबेट
18. किस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने वनडे और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की? – तिलकरत्ने दिलशान
19. अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने हाल ही में किस देश पर पैरालम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया? – रूस
20. भारत में 29 अगस्त 2016 मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस किस खिलाड़ी के स्मरण में मनाया जाता है? – ध्यान चंद
21. कजाकस्तान के तैराक दिमित्री बलान्डिन ने रियो ओलम्पिक में तैराकी की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

22. अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में कितने मीटर फ्री स्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता? – 400 मीटर
23. रियो ओलंपिक के फर्राटा दौड़ प्रतियोगिता के सबसे प्रसिद्ध एवं सफल खिलाड़ी उसेन बोल्ट किस देश के खिलाड़ी हैं? – जमैका
24. मिचेल स्टार्क हाल ही में वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। वे किस देश के खिलाड़ी हैं? – ऑस्ट्रेलिया
25. किस भारतीय महिला को पहली बार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का व्यक्तिगत सदस्य नियुक्त किया गया? – टीना अंबानी
26. भारतीय क्रिकेट के कौन से प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट का 23 अगस्त 2016 को पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ शुभारम्भ किया गया? – दलीप ट्रॉफी
27. अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलम्पिक में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

28. जिमनास्ट लारिसा लातनिना किस देश की एथलीट है जिसके रिकोर्ड को 22 वर्ष बाद फेल्प्स ने पीछे छोड़ दिया? – सोवियत संघ
29. लंदन ओलंपिक-2012 में किस प्रतिद्वंदी को हराकर योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक प्राप्त किया जिसे 30 अगस्त 2016 को डोपिंग में पॉजिटिव पाए जाने पर उसका रजत योगेश्वर दत्त को दिया गया? – बेसिक कुदुखोव
30. रियो असफलता पर एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – अभिनव बिंद्रा
31. इंग्लैंड ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया। यह स्कोर कितना है? – 444 रन
32. रियो ओलंपिक में खेले गये पहले ‘महिला रग्बी सेवन’ श्रेणी में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता? – ऑस्ट्रेलिया
33. पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं बीसीसीआई के लिए अंपायरों के कोच के रूप में कार्यरत रहे वह व्यक्ति जिनका 19 अगस्त 2016 को कोलकाता में निधन हो गया? – सुब्रत बेनर्जी

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

34. बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा भारतीय दल के फ्लैग बेयरर बने। वह किस खेल के लिए जाने जाते हैं? – शूटिंग
35. रियो ओलंपिक में भारत की ओर से महिला कुश्ती में पहला कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी का क्या नाम है? – साक्षी मलिक
36. हाल ही में किसे 2015-16 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए? – क्रिश्चियानो रोनाल्डो
37. किस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप का ख़िताब जीता? – अभिजीत गुप्ता
38. किस खिलाड़ी ने रियो ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता? – उसेन बोल्ट

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

39. अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक के 200 मीटर स्पर्धा में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
40. ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी? – दीपा करमाकर
41. भारत की किस पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने ओलंपिक खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया? – पी वी सिंधू
42. हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज़ की चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया? – रविचंद्रन अश्विन

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

43. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले खेलों हेतु किस स्थान का निर्धारण किया है? – टोक्यो
44. किस हॉकी खिलाड़ी को मरणोपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया? – मोहम्मद शाहिद
45. फ्लोरिडा में आयोजित होने वाले भारत-वेस्टइंडीज टी20 श्रृंखला हेतु वेस्टइंडीज ने किसको कप्तान नियुक्त किया? – कालरेस ब्रेथवेट
46. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश ओपन- 2016 के महिला एकल वर्ग का ख़िताब जीता? – दीपिका पल्लिकल

47. किस पुरुष फुटबॉल टीम ने जर्मनी को शूटआउट में 5-4 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता? – ब्राजील
48. उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्टस की ब्रांड एंबेसेडर माउंट एवरेट समेत कई चोटियों को फतह करने वाली दो जुड़वां बहनों को बनाया गया। उनके क्या नाम हैं? – ताशी और नुंग्शी

Sports Current Affairs GK Ques and Ans 2016

Category: New Jobs 

49. अखिल भारतीय आरपीएफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 13 स्वर्ण समेत कुल 30 पदक जीतकर कौन सा रेलवे क्षेत्र चैम्पियन बना? – दक्षिण रेलवे क्षेत्र
50. अमेरिकी तैराक माइकल फेलेप्स ने ओलंपिक खेलों में अब तक कुल कितने स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया? –21
 TO DOWNLOAD PDF CLICK HERE

Leave a Comment