GENERAL HINDI Synonyms and derivatives(सामान्य हिन्दी)- तत्सम एवं तदभव शब्द

GENERAL HINDI Synonyms and derivatives

तत्सम ‘तत्सम’ शब्द ‘तत’ और ‘सम’ के मेल से बना हैl इसका अर्थ होता है-उसके समानl जो शब्द संस्कृत भाषा से बिनाl किसी परिवर्तन के हिन्दी में प्रयुक्त होता है, उसे ‘तत्सम शब्द’ कहते हैंl तत्सम शब्द दो प्रकार के होते हैं- i) परम्परागत तथा ii) निर्मित तत्सम शब्दl
i) परम्परागत परम्परागत तत्सम शब्द वैसे शब्द हैं जो पुराने संस्कृत ग्रंथों में उपलब्ध हैं तथा हिन्दी में उनका प्रयोग स्वाभाविक रूप में किया जाता हैl
ii) निर्मित निर्मित तत्मस शब्द वैसे शब्द हैं, जो नये विचारों तथा व्यापारों की अभिव्यक्ति के साथ संस्कृत के शब्दकोश में जुड़ते चले गएlहिन्दी में उनका प्रयोग उसी रूप में होता हैl
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
तदभव ‘तदभव’ शब्द ‘तद’ और ‘भव’ से मिलकर बना हैl इसका अर्थ होता है- विकसित अथवा उससे उत्पन्न; अर्थात वैसे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या उससे विकसित हुए हैं, ‘तदभव’ कहलाते हैंl तदभव शब्द रूप परिवर्तन के साथ संस्कृत से हिन्दी शब्दकोश में आए हैंl ऐसे शब्द संस्कृत, पाली तथा प्राकृत भाषा से परिवर्तित होते हुए हिन्दी में प्रयुक्त हो रहे हैंl संस्कृत से हिन्दी में आए तदभव शब्द ही हिन्दी भाषा की
शब्दकोशीय पूँजी हैl विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ‘तत्सम शब्द के तदभव’ या ‘तदभव शब्द के तत्सम’ रूप पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैंl यहाँ ‘तत्सम’ तथा ‘तदभव’ शब्दों की सूची दी गई हैl
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
Category: New Jobs 
तत्सम
तदभव
अगम्य
 अगम
अक्षर
अच्छर
अमृत
अमिय
अन्ध
अन्धा
अन्धकार
अँधेरा
आम्र
आम
अर्द्ध
आधा
अष्ट
आठ
आश्चर्य
अचरज
अग्नि
 आग
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
अन्न
अनाज
अक्षि
आँख
अश्रु
आँसू
आशीष
असीस
अनर्थ
अनाडी
अग्रणी
अगुवा
अक्षवाट
अखाड़ा
अमृत
अमिय
अंगरक्षक
 अँगरखा
अंगुष्ठ
अंगूठा
अक्षोट
 अखरोट
अट्टालिका
अटारी
अष्टादश
अठारह
ईर्ष्या
इरषा
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
इक्षी
ईख
एला
 इलायची
उत्साह
उछाह
उपालम्भ
उलाहना
उद्घाटन
उघाड़ना
उपवास
उपास
उलूक
 उल्लू
कुपुत्र
कपूत
कपोत
कबूतर
कर्पुर
कपूर
कृष्ण
कान्ह
कर्ण
कान
कपाट
किवाड़
काष्ठ
काठ
GENERAL HINDI Synonyms and derivatives
कुक्कुर
कुत्ता
कोकिल
कोयल
कृक्षी
 कोख
कन्दुक
गेंद
कृषक
किसान
कर्म
 काम
कच्छप
कछुआ
कुष्ठ
कोढ़
कूप
 कुआँ
स्कन्ध
कन्धा
कदली
केला

GENERAL HINDI Synonyms and derivatives

TO DOWNLOAD PDF CLICK HERE