UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q1. _____एक भौतिक कार्ड है जिसका उपयोग खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या कार्ड के आधार पर नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है। इसे एक प्रकार के अल्पकालिक ऋण के रूप में माना जा सकता है।

A. डेबिट कार्ड (Debit card)
B. रुपे कार्ड (RuPay card)
C. प्रीपेड कार्ड (Prepaid card)
D. क्रेडिट कार्ड (Credit card)

Correct Option: 4

Q.2_______सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन में से सबसे पुराना प्लेटफॉर्म कौन-सा है?

A. व्हाट्सएप (WhatsApp)
B. फेसबुक (Facebook)
C. इंस्टाग्राम (Instagram)
D. लिंक्डइन (LinkedIn)

Correct Option: 4

Q5 जीमेल (Gmail)_____का एक उदाहरण है।

A. स्नेल मेल (Snail mail )
B. वेबमेल (Webmail)
C. ऑफलाइन मेल (Offline mail)
D. डेस्कटॉप मेल (Desktop mail)

Correct Option: 2

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q6. ________दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मुफ्त ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पोर्टल है जो स्कूल / वोकेशनल, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम को कवर करता है। इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा की गई है।

A. माइगव (MyGov)
B. डिजिलॉकर (DigiLocker)
C. भीम (BHIM)
D. स्वयं (SWAYAM)

Correct Option: 4

Q.7 निर्देश (Instructions)” के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है?

A. विशिष्ट टास्क एक्जीक्यूट करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का कलेक्शन |
B. चरण, जो प्रोसेसर का सिंगल ऑपरेशन है और प्रोसेसर द्वारा एक्जीक्यूट किया जाना है।
c. कंप्यूटर को डिस्क्रीट एक्शन के लिए निर्देशित करने हेतु आवश्यक कोड।
D. किसी कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा कंप्यूटर प्रोसेसर को दिया गया एक ऑर्डर ।

Correct Option:1

Q.8 कौन-सी बस (bus) सामान्यतः तारों का एक सेट होती है जो सीपीयू (CPU) को रैम (RAM) (और अन्य स्थानों) से जोड़ती है? यदि सीपीयू (CPU) को रैम (RAM) में किसी विशेष स्थान से एक निर्देश प्राप्त करना है, या रैम (RAM) में किसी विशेष स्थान पर कोई डेटा राईट करना है, तो यह इस बस (bus) पर विशिष्ट स्थान विवरण प्रदान किया जाता है।

A. एड्रेस बस (Address Bus)
B. कम्युनिकेशन बस (Communication Bus)
C. कंट्रोल यस (Control Bus)
D. डेटा बस (Data Bus )

Correct Option:1

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q9 इंटरनेट के संदर्भ में, DSL का पूर्ण रूप,
है।

A. Digital Subscriber List ( डिजिटल सब्सक्राइबर लिस्ट)
B Digital Subscriber Link (डिजिटल सब्सक्राइबर लिंक)
c. Digital Subscriber Line (डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन)
D. Digital Subscriber Layer (डिजिटल सब्सक्राइबर लेयर)

Correct Option: 3

Q.10 ______में, भविष्य के बारे में भविष्यवाणियों करने आगामी जोखिमों और अवसरों की पहचान करने के लिए किसी संगठन के पुराने डेटा का उपयोग किया जाता है।

A. डेटा खनन (Data Mining)
B. वर्णनात्मक विश्लेषण (Descriptive Analytics)
C. मैदानिक विश्लेषण (Diagnostic Analytics)
D. भविष्यक विश्लेषण (Predictive Analytics )

Correct Option: 4

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.11 आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके ई-कॉमर्स साइट से कोई वस्तु खरीदने की प्रक्रिया में हैं। ई-कॉमर्स साइट पर प्रक्रिया CVV नंबर की आवश्यकता है। CVV का पूर्ण रूप क्या है?

A. कस्टमर वैलिडेशन वैल्यू (Customer Validation Value)
B. क्रेडिट वेरिफिकेशन वैल्यू (Credit Verification Value)
C. कार्ड वैलिडेशन वैल्यू ( Card Validation Value)
D. कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू ( Card Verification Value)

Correct Option: 4

Q.12 UNIVAC कंप्यूटर में_____का उपयोग किया जाता है।

A. वैक्यूम ट्यूब (Vacuum tubes)
B. केवल डायोड (diodes), रेजिस्टर (resistors) और कैपेसिटर (capacitors)
C. ट्रांजिस्टर (Transistors)
D. लघु पैमाना एकीकृत सर्किट (Small scale integrated circuits)

Correct Option: 1

Q.13 एमएस एक्सेल 365 (MS Excel 365 ) में सेलेक्ट किए गए कॉलम (column) की रो (row) हाइट बदलने के लिए, आपको निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत विकल्प प्राप्त हो सकता है?

A. होम (Home) टैव के अंतर्गत फॉर्मेट (Format) आइकॉन
B. पेज लेआउट (Page Layout) टैव के अंतर्गत विइध (Width ) आइकॉन
C. व्यू (View) टैब के अंतर्गत विथ (Width ) आइकॉन
D. व्यू (View) टैब के अंतर्गत फॉर्मेट (Format) आइकॉन

Correct Option: 1

Q.14 UPI का उपयोग करने वाले BHIM का पूर्ण रूप,______है

A. बैंक इंटरफेस फॉर मनी (Bank Interface for Money)
B. भारत इंटरकनेक्ट फॉर मनी (Bharat Interconnect for Money)
C. भारत इंटरकॉर्पोरेट मनी (Bharat Intercorporate Money)
D. भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money)

Correct Option: 4

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.15 एमएस एक्सेल (MS Excel) स्प्रेडशीट में, चौथी पंक्ति (row) और पाँचवें स्तंभ (column) में सेल का रिलेटिव सेल एड्रेस,____होगा।

A. E4
B. 46
C. 5D
D. D5

Correct Option:1

Q.16 एमएस एक्सेल (MS Excel) में निम्नांकित स्प्रेडशीट में सेल E1 में फॉर्मूला = AVERAGE (A1:E1) एंटर किया गया है। यह किस प्रकार का एरर ( error) होगा?

A. स्टैटिस्टिकल एरर (Statistical error)
B. मैथ्स एरर (Maths error)
C. लॉजिकल एरर (Logical error)
D. सर्कुलर रेफेरेंस एरर (Circular reference error)

Correct Option: 4

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.17 दद्वारा साधारण जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना तथा OR और AND जैसी तार्किक संक्रियाएँ की जाती

A. एएलयू (ALU)
B. इंस्ट्रक्शन रजिस्टर (Instruction Register)
C. कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
D. प्रोग्राम काउंटर (Program Counter)

Correct Option:1

Q18. ________के द्वारा आपको एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपने शेड्यूल पर अधिगम की सुविधा मिलती है। आप Q.18 एक या दो सप्ताह की अवधि के दौरान किसी भी समय व्याख्यान, पठन, गृहकार्य और अन्य शिक्षण सामग्री का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और शेष कार्य पूर्ण कर सकते हैं।

A. हाइब्रिड लर्निंग (Hybrid learning)
B. एडाप्ट ई-लर्निंग (Adaptive e-learning)
C. सिंक्रोनस लर्निंग (Synchronous learning)
D. असिंक्रोनस लर्निंग (Asynchronous learning)

Correct Option: 4

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.19 मेटा इंक. (Meta Inc.) कंपनी के पास_____का स्वामित्व है।

A. फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम ( Instagram)
B. फेसबुक (Facebook), लिंक्डइन (Linkedin ), इंस्टाग्राम ( Instagram)
C. यूट्यूब (YouTube), व्हाट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram)
D. फेसबुक (Facebook ), लिंक्डइन (Linkedin ), यूटयूब (YouTube)

Correct Option:1

Q.20 एमएस-बर्ड (माइक्रोसॉफ्ट 365 संस्करण) में एमएस वर्ड (MS-Word) डॉक्यूमेंट फाइल को क्लोज़ करने के लिए शॉर्टकट कुंजी (shortcut key) क्या है?

A. Ctrl+C
B. Ctrl+S
c. Ctrl+W
D. Ctrl+X

Correct Option: 3

Q21 वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर एमएस वर्ड (MS-Word) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

A. इसमें टेबल क्रिएट करने और टेक्स्ट में शामिल करने की सुविधा होती है।
B. एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट क्रिएट किया जा सकता है और आवश्यकता होने पर बाद में एडिट किया जा सकता है।
C. बर्ड डॉक्यूमेंट में इमेज और साउंड क्लिप भी हो सकते हैं।
D. इसका उपयोग अधिकतर प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है।

Correct Option: 4

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.22 एमएस-वर्ड (माइक्रोसॉफ्ट 365 संस्करण) में निम्नलिखित में से किस फंक्शन के लिए निम्नांकित आइकॉन का उपयोग “टेबल (Table)” में मैनीपुलेशन हेतु किया जाता है?

A. इंसर्ट बिलो (Insert Below)
B. इंसर्ट अवन (Insert Above)
C. डिस्ट्रीब्यूट रोज (Distribute Rows)
D. स्प्लिट टेबल (Split Table)

Correct Optionc 4

Q.23 एमएस पॉवरपॉइंट 365 (MS PowerPoint 365) में, निम्नलिखित में से किस स्लाइड लेआउट में ‘टाइटल स्लाइड (Title slide) लेआउट होता है?

A. ii)
B. iii)
c. i)
D. iv)

Correct Option: 3

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Q.24 यदि कंप्यूटर के कीबोर्ड पर कमांड कुंजी (38) है, तो कंप्यूटर में प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम,

A. विंडोज़ (Windows)
B. मैकओएस (macOS )
C. लिनक्स (Linux)
D. क्रोम ओएस (Chrome OS)

Correct Option: 2

Q25 निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि, सर्च इंजन के काम करने के तरीके से संबंधित नहीं है?

A. राउटिंग (Routing)
B. क्रॉलिंग (Crawling)
c. रैंकिंग (Ranking)
D. इंडेक्सिंग (Indexing)

Correct Option:1

UPPCL TG2 Paper 17 Nov 2023 Shift 1 Part 1

Category –EE Online Test

Telegram-Join Us On Telegram