SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS IMPORTANT QUESTION & ANSWERS (भारतीय अर्थव्यवस्था) 5

SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS

● महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे— ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
● मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया— 1990
● मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं— जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
● आर्थिक संवृद्धि दर क्या है— सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
● आर्थिक विकास दर क्या है— निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर
● भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है— कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
● भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है— परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
● 1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही— 4.1 प्रतिशत
● 1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या रही— 6.9 प्रतिशत
● भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल पर आधारित है— सोवियत संघ
● आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है— सोवियत संघ
● सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई— 1928 में
● भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरु करने का श्रेय किसे दिया जाता है— सर विश्वेश्वरैया
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
● ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक किसने खिली है— सर विश्वेश्वरैया
● आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई— जनवरी 1944
● बंबई योजना कितने वर्षीय थी— 15
● मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था— एम. एन. राय
● 10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया— 1944
● गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया— अप्रैल 1944
● गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था— मन्नारायण
● स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी— 1948
● औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गया जिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था— 1951
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
● अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ— 30 जनवरी, 1950
● सर्वोदय योजना का विकास किसने किया— जय प्रकाश नारायण
● कोलंबों योजना की अवधि क्या थी— 1951 से 1957
● योजना आयोग किस तरह की संस्था है— अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
● प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी— डोमर संवद्धि मॉडल
● प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी— 1951-56
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था— 1956-61
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं— पी. सी. महालनोबिस मॉडल
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई— राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)
● इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई— द्वितीय पंचवर्षीय योजना
● तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही— 1961-66
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
● तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था— अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना
● किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश रहा— तीसरी पंचवर्षीय योजना
● वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं— 1966-69
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ— किसी भी योजना के दौरान नही
● कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ— 1966-67 (योजनावकाश के दौरान)
● चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही— 1969-74
● चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी— ओपन कनसिसटेंसी मॉडल
● ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था— अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
● चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था— स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
● 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई— चौथी
● 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया— 1969
● ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया— पाँचवीं
● पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1974-79
● पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1978
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS
Category: New Jobs 
● किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया— जनता पार्टी सरकार
● जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया गया— अनवरत योजना (Rolling Plan)
● रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है— डी.टी. लकड़ावाला
● किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया— जनता पार्टी सरकार
● छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी— 1978-83
SSC JE Or DMRC And CIL GENERAL AWARENESS