Sports Latest Current Affairs 2017 खेल नवीनतम समसामयिकी फरवरी

Sports Latest Current Affairs 2017

1. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लैम्पार्ड का संबंध किस खेल से है? – फुटबॉल
2. किस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को गौतम गंभीर की जगह दिल्ली वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया? – रिषभ पंत
3. फ्रांस के किस टेनिस खिलाड़ी ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीता? – जो विल्फ्रेड सोंगा
4. वर्ष 2019 के लिए कंबाइंड निशानेबाजी विश्व कप की मेजबानी किस देश को सौंपी गयी?– भारत
5. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने एक सत्र में चंदू बोर्डे का सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा? – चेतेश्वर पुजारा
6. किस भारतीय महिला क्रिकेटर को विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ?– मिताली राज
7. राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सातवां पुरुष एकल खिताब किसने जीता? – शरत कमल
Sports Latest Current Affairs 2017
Sports Latest Current Affairs 2017
8. किस देश की क्रिकेट टीम लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर बनाकर कर, दुनिया की पहली टीम बन गई? – भारत
9. भारत ने किस देश की टीम को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 का क्वालीफ़ायर ख़िताब जीता? – आयरलैंड
10. मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता किस शहर में आयोजित की जा रही है? – उदयपुर
11. विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कौन सी महिला खिलाड़ी है? – पीवी सिंधु
12. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में किसे मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया? – विराट कोहली
13. किस राज्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया? – गुजरात
14. भारत ने किस टीम को हराकर ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्वकप जीता? – पाकिस्तान
15. किस खिलाड़ी ने 50 किमी पैदल चाल में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा? – संदीप कुमार
Sports Latest Current Affairs 2017
Sports Latest Current Affairs 2017
16. मेग लेनिंग आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में कितने स्थान पर शामिल है? – पहला
17. हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है? – आंद्रे रसेल
18. दिल्ली के उस क्रिकेटर का क्या नाम है जिसने ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में 300 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया? – मोहित अहलावत
19. केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की शुरुआत की? – मिशन XI
20. किस पाक क्रिकेटर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से से संन्यास लेने की घोषणा की? – शाहिद अफरीदी
21. किस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है? – कैमरून
22. नई दिल्ली में फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के शुभंकर का लोकार्पण किया गया। फीफा ने इस शुभंकर को क्या नाम दिया? – खेलियो
Sports Latest Current Affairs 2017
Category: New Jobs 

23. किस खिलाड़ी को लॉरेस स्पोर्ट्समैन अवार्ड-2017 प्रदान किया गया? – उसेन बोल्ट
24. वर्ष 2017 में निशानेबाजी विश्वकप कहां आयोजित किया जायेगा? – नई दिल्ली
25. भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
26. किस खिलाड़ी ने लारेस विश्व पुरस्कारों में स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता? – उसेन बोल्ट
27. किसे एशियन हॉकी फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया? – अभिजीत सरकार
28. किस भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर ‘क्रिकेट की बाइबल’ विजडन के कवर पेज पर हाल ही में छापी गयी? – विराट कोहली
29. हाल ही में ईरान फ्रंज बैडमिंटन पुरुष युगल का ख़िताब किसने जीता? – अर्जुन मादाथिल और रामचंद्रन श्लोक
30. एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने कौन सा पदक जीता? – रजत पदक
Sports Latest Current Affairs 2017