Important Sports Current Affairs 2017 in Hindi For Upcoming DMRC Exam

Important Sports Current Affairs 2017

1. किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता? – रोजर फेडरर
2. फीफा फुटबॉल विश्व कप के किस वर्ष के आयोजन से इसमें 32 के बजाय 48 टीमों को शामिल किये जाने की घोषणा फीफा ने की? – वर्ष 2026
3. टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली ज़िओक्ज़िया ने सन्यास की घोषणा की. वे किस देश के लिए खेलती है? – चीन
4. पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दुनिया के तेज धावक जमैका
के उसेन बोल्ट को किस अवार्ड हेतु नामंकित किया गया? – लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017
5. वर्ष 2017 राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप किस राज्य में आरंभ हुआ ? – हरियाणा
Important Sports Current Affairs 2017
Important Sports Current Affairs 2017
6. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने किस पूर्व भारतीय स्पिनर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट के खिलाडियों हेतु स्पिन सलाहकार नियुक्त किया? – श्रीराम श्रीधरन
7. कुश भगत ने पहली वेस्टर्न एशिया यूथ शतरंज चैंपियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा? – तीन स्वर्ण पदक
8. मोबाइल हैंडसेट ब्रांड जियोनी ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया? – विराट कोहली
9. किस स्थान पर भारत और इंग्लैंड के मध्य तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मुकाबला खेला गया? – कोलकाता
10. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष (एमसीए) पद से त्यागपत्र दे दिया? – दिलीप वेंगसरकर
11. किस देश में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘राजनयिक क्रिकेट चैम्पियनशिप कप’ के शुभारंभ की घोषणा की? – दुबई
12. किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल ख़िताब हासिल किया? – सेरेना विलियम्स
13. आर्थर मॉरिस को हाल ही में क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया, वे किस देश के नागरिक थे? –ऑस्ट्रेलिया
Important Sports Current Affairs 2017
14. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को हाल ही में लेजेंड्स क्लब हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया? – कपिल देव
15. टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने किस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता? – एंडी मरे
16. किस बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बना? – महेंद्र सिंह धोनी
17. किस भारतीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की? – महेंद्र सिंह धोनी
18. किस टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता? – गुजरात
19. भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की? – सोमदेव देववर्मन
20. वेस्ट इंडीज ने किस पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर को वेस्ट इंडीज का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। – जिमी एडम्स
Important Sports Current Affairs 2017
21. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता? – साइना नेहवाल
22. किसे हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया? – अनुराग ठाकुर
23. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के किस अधिकारी ने 26 जनवरी 2017 को आधिकारिक तौर पर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया? – राजीव शुक्ला
24. भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब किस देश के साथ खेल कर जीता गया? – बांग्लादेश
25. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किस पूर्व भारतीय स्पिनर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया? – श्रीराम श्रीधरन
26. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर चयनित किया गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Important Sports Current Affairs 2017
Category: New Jobs 
27. प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
28. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किस पूर्व कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है? – रिकी पोंटिंग
29. सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कितने पदक जीते? – पांच
30. किस खिलाड़ी को वनडे और ट्वेंटी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बनाया गया? – विराट कोहली
Important Sports Current Affairs 2017