Current Affairs One Liner 10 March 2017 (करंट अफेयर्स)

Current Affairs One Liner 10 March 2017

1.कब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, जो महिलाओं के अधिकारों के संघर्ष के लिए दुनिया भर में आयोजित किया जाता है ?

उत्तर – 8 मार्च को |
2.भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण- XI’ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में शुरू हो गया है ?
उत्तर – नेपाल के |

3.देश की सबसे बड़ी किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है ?

उत्तर – बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने|
4.ग्राहक सेवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चालित इलेक्ट्रॉनिक वर्चुअल असिस्टैंट (ईवीए) चैटबोट लॉन्च करने की घोषणा किस बैंक ने की है ?
उत्तर – एचडीएफसी बैंक ने |
Current Affairs One Liner 10 March 2017
Current Affairs One Liner 10 March 2017
5.किस बैंक ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा बंगलौर में आयोजित 11 वीं वैश्विक संचार सम्मेलन में संपार्श्विक पुरस्कार श्रेणी में कई पदक जीते हैं ?
उत्तर – पब्लिक सेक्टर केनरा बैंक ने|
6.कौन-सी कम्पनी अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह घोषणा की ?
उत्तर – ओप्पो मोबाइल इंडिया |
 
7.एक नए विश्लेषण के अनुसार किस देश की बैंकिंग प्रणाली अब दुनिया में सबसे बड़ी है ?
उत्तर – चीन की |
8.वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था 7.1 फीसदी की दर से बढ़ेगी तथा अगले दो वित्तीय वर्षों में कितनी फीसदी तक बढेगी ?
उत्तर – 7.7 फीसदी तक |
Current Affairs One Liner 10 March 2017
9.देश के किन एयरपोर्टों ने एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा हवाई सेवा की गुणवत्ता में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है ?
उत्तर – दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (पी) लिमिटेड और हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने |
10.हाल ही में किसे संघ लोक सेवा का सचिव किसे  नियुक्त किया गया ?
उत्तर – टी जैकब |
11.किस पुरुष खिलाडी ने दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया ?
उत्तर – एंडी मरे |
Current Affairs One Liner 10 March 2017
12.हाल ही में इंडियन आयल कारपोरेशन के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर – संजीव सिंह को |
13.भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा वित्तीय अनिमियत्ताओ के गम्भीर आरोपो के कारण आजीवन बर्खास्त कर दिया गया ?
उत्तर – विजय सिन्हा |
14.हाल ही में किस स्थान पर भारत का सबसे विशाल  तिरंगा कहा पर फहराया गया ?
उत्तर – अटारी बार्डर |
15.श्रीलंका में लिट्टे के पूर्व सदस्यों के एक समूह ने किस नई पार्टी का गठन किया ?
उत्तर – रेहैलिबेटड यूनाइटेड लिब्रेशन टाइगर्स फ़्रन्ट |
Current Affairs One Liner 10 March 2017
16.सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु केंद्र सरकार ने कितनी योजनाओ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बना दिया है ?
उत्तर – 34 |
17.सरकार ने सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम – भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के कितने विशेष इस्पात संयंत्रों को बेचने की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर – तीन |
18.किस देश को आईएसएसएफ विश्वकप 2017 में पदक तालिका में सबसे शीर्ष स्थान पर है ?
उत्तर – चीन |
19.किस राज्य सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट प्रदान करने की घोषणा की ?
उत्तर – केरल सरकार |
Current Affairs One Liner 10 March 2017
20.चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) किस वार्षिक बैठक के पहले सरकार ने 2017 में सैन्य खर्चों में कितने प्रतिशत बढोत्तरी की घोषणा की ?
उत्तर – 7% |
21.भारत ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में कितने पदक जीतकर पांचवें स्थान पर रहा ?
उत्तर – पांच |
Category: New Jobs 
Current Affairs One Liner 10 March 2017