Current Affairs One Liner 3 March 2017(करंट अफेयर्स)

Current Affairs One Liner 3 March 2017

1.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष कब भारत में मनाया जाता है। 28 फ़रवरी सन् 1928 को सर सी वी रमन ने रमन प्रभाव की घोषणा की थी ?
उत्तर – 28 फ़रवरी को |
2.भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया ?
उत्तर – इजरायल के  |
3.किस बैंक ने साइबर खतरों की समीक्षा के लिए एक पैनल गठित करने की घोषणा की है ?
उत्तर – रिजर्व बैंक ने  |
4.सिडबी द्वारा स्थापित एक विशेषज्ञ समिति ने प्रबंधकों को, जो स्टार्टअप में निवेश करेंगे, कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी ?
उत्तर – 300 करोड़  |
Current Affairs One Liner 3 March 2017
Current Affairs One Liner 3 March 2017
5.छत्तीसगढ़ के किस वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया ?
उत्तर – नंद कुमार साई ने  |
6.किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ?
उत्तर – सुदीप लखटकिया को  |
7.किसे तीन महीने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
उत्तर – आर सुब्रमण्यम कुमार को |
8.हाल ही में किसे विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया गया है ?
उत्तर – गोपाल बागले को  |
Current Affairs One Liner 3 March 2017
9.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने किस महिला क्रिकेट में उनके योगदान के लिए लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है ?
उत्तर – शांता रंगास्वामी को  |
10.किस अंतराष्ट्रीय मीडिया हाउस पर भारत के राष्ट्रिय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा सूटिंग किये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया ?
उत्तर – बीबीसी |
11.हाल ही में किसे सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रिय पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया ?
उत्तर – डी आर डोले बर्मन |
12.किस भारतीय निशानेबाज ने आईएसएसएफ विश्वकप  प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता ?
उत्तर – जीतू राय |
Current Affairs One Liner 3 March 2017
13.सूर्य के रहस्यो को पता लगाने के लिए नासा द्वारा प्रायोजित रोबोटिक मिशन का नाम क्या है ?
उत्तर – सोलर पोब प्लस |
14.देश के पहले हेलीपोर्ट का शुभारंभ कहाँ पर किया गया ?
उत्तर – रोहिणी , नई दिल्ली |
15.किस शहर को दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने भारत का सबसे अमीर शहर घोषित किया ?
उत्तर – मुम्बई |
16.विश्व बैंक ने झारखण्ड में किस परियोजना हेतु 6.8 लाख युवतियों को सशक्त करने हेतु 6.3 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करेगा ?
उत्तर – तेजस्विनी |
17.ट्रांजक्शन के नए नियम के अंतर्गत खाते के ग्राहकों को 4 बार जमा-निकासी के बाद प्रत्येक ट्रांजक्शन पर कितने रूपये देने होंगे ?
उत्तर – 150 |
Current Affairs One Liner 3 March 2017
18.केंद्र सरकार किन कागजी कम्पनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है ?
उत्तर – मनी लॉन्ड्रिंग में सक्रिय |
19.वैज्ञानिको ने गोरा नीम और यूकेलिप्टिस की कितनी प्रजातियों की खोज की ?
उत्तर – 13 |
20.भारत और किस देश ने सिनेमा के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए सहमत हो गए ?
उत्तर – यूक्रेन |
21.चौथा भारत-सीएलएमवी व्यापर सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ ?
उत्तर – जयपुर |
Current Affairs One Liner 3 March 2017
Category: New Jobs 
22.किस राज्य सरकार ने आईओसी पारादीप रिफाइनरी से कर रियायते वापस ली ?

उत्तर – ओडिशा सरकार |