Current Affairs and General Knowledge 2017 करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान

Current Affairs and General Knowledge 2017

Current Affairs and General Knowledge 2017

1. विश्व का सबसे ऊँचा रिंग रोड किस देश ने बनाया है? – चीन
2. एफएम रेडियो बंद करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना? – नार्वे
3. एविएशन इनसाइट कंपनी फ्लाइटस्टेट्स द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार विश्व की सबसे बेहतरीन एयरलाइन्स कौन सी है? – केएलएम एयरलाइन्स
4. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किस देश को हराकर जीता? – बांग्लादेश
5. किसे रॉकफेलर फाउंडेशन का नया अध्यक्ष चुना गया? – राजीव शाह
6. अमेरिका में किस स्थान पर डॉल्फिन जैसे सरीसृप का नौ करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म प्राप्त हुआ? – टेक्सास

Current Affairs and General Knowledge 2017

Category: New Jobs 

7. केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और नेपाल से आयात होने वाले किस वस्तु और उसके उत्पासदों पर एंटी डम्पिंग शुल्क लगा दिया? – जूट
8. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की? – जैरेड कुशनर
9. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा किसे नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया? – शंकर बालासुब्रमण्यन
10. द्वीप पर्यटन महोत्स व 2017 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में किस स्थान पर आयोजित किया गया? – पोर्टब्‍लेयर
11. पाकिस्तान द्वारा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम किस क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया? – बाबर-III
12. बिजली क्षेत्र की कम्पनी टाटा पावर ने किस व्यक्ति को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया? – एस. पद्मनाभन
13. देश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से किस केन्द्रीय मंत्री ने सड़क सुरक्षा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया? – नितिन गडकरी

Current Affairs and General Knowledge 2017

14. किस देश के राष्ट्र​पति ने राजनीतिज्ञ सोरिन ग्रिनडेनू को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया? – रोमानिया
15. प्रसिद्ध फिल्म अर्धसत्य के अभिनेता का क्या नाम है जिनका हाल ही में मुंबई में निधन हो गया? – ओम पुरी
16. किस राज्य सरकार ने स्थायनीय भाषा में ऑनलाइन लेन-देन को आसान बनाने हेतु राज्यस में टोकापोइसा डॉट इन नामक ई-वॉलेट शुरू करने की घोषणा की? – असम
17. किसे गोल ऑफ़ द मंथ’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? – फैन ब्रैडली लॉरी
18. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विज्ञान और इंजीनियरिंग पेशेवरों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान हेतु कितने भारतीय-अमेरिकियों को चुना है? – चार
19. हाल ही में किस देश द्वारा चितवन हाथी महोत्सव का आयोजन किया? – नेपाल

Current Affairs and General Knowledge 2017

20. किस राज्य से उर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम आरंभ किया गया? – नई दिल्ली
21. किन दो देशों ने 26वीं बार अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची साझा की? – भारत और पाकिस्तान
22. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना का उद्घाटन किया? – प्रवासी कौशल विकास योजना
23. सीबीडीटी ने करदाताओं के साथ कितने अग्रिम मूल्यांकन समझौतों पर हस्ताक्षर किए? – तीन
24. भारत के छोटे उद्योगपतियों के लिए ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ नामक पहल किस कम्पनी द्वारा आरंभ की गयी ? – गूगल
25. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर चयनित किया गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Current Affairs and General Knowledge 2017

26. डीआरडीओ ने बालासोर से अग्नि-4 मिसाइल का टेस्ट किया। इसकी मारक क्षमता कितने किमी है? – 4 हजार
27. किन्हें वर्ष 2017 में प्रवासी भारतीय अवार्ड दिया गया? – डॉक्टर भरत बरई तथा डॉक्टर संपत शिवांगी
28. इटली के गृहमंत्री मार्को मिनिटी ने किस देश की राजधानी में उनके देश का दूतावास पुन: खोले जाने की घोषणा की? – लीबिया
29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं, उन्होंने गुजरात में शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया, सम्मेलन का क्या नाम है? – वाइब्रेंट गुजरात

Current Affairs and General Knowledge 2017

30. किसने अंतर्राष्ट्रीय शेयर मार्केट का गुजरात में गांधी नगर के पास गिफ्ट सिटी में उद्घाटन किया? – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
31. किस एशियाई देश ने 12,000 किलोमीटर दूर स्थित लंदन तक रेल सेवा शुरू की? – चीन
32. किस देश की सरकार ने आंदोलनकारी मधेसी पार्टियों की मांगों के समाधान हेतु संविधान संशोधन विधेयक संसद में पेश कर दिया गया? – नेपाल

Current Affairs and General Knowledge 2017

33. लॉस एंजिलिस में आयोजित समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ चलचित्र को पुरस्कार प्रदान किया गया? – मून लाइट
34. किस देश के वैज्ञानिकों ने मनुष्य के पाचन तंत्र में एक नए अंग ‘मिसेंट्री’ की खोज की है? – आयरलैंड
35. केंद्र सरकार की किस योजना हेतु आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है? – मनरेगा
36. किसने घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की? – नाना अकुफो एडो
37. टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने किस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता? – एंडी मरे
38. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल विजेता प्रदर्शनी का उद्घाटन किस राज्य में किया? – गुजरात
39. किस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया? – ला ला लैंड
40. भारत ने किस देश के साथ दोहरा कराधान निवारण संधि (डीटीएसी) में संशोधन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए? – कजाखिस्तान

Current Affairs and General Knowledge 2017