सामान्य ज्ञान 4

Q 1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?
ANSWER: जहांगीर

Q 2. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?
ANSWER: 1615

Q 3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?
ANSWER: सूरत

Q 4. प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?
ANSWER: ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब

Q 5. ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?
ANSWER: 1911

Q 6.भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?
– विलियम बेंटिक

Q 7. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?
ANSWER: 1792

Q 8. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?
ANSWER: 1858

Q 9. कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?
ANSWER: बाल गंगाधर तिलक

Q 10. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए “आजाद हिन्द फौज” की स्थापना किन्होंने किया था?-
ANSWER: रास बिहारी बोस